hindrashtra symbol hour glass

हिन्दराष्ट्र संघ पार्टी

धर्म न जात

सिर्फ

मानवता की बात

हिन्दराष्ट्र संघ पार्टी की यात्रा

15 अप्रैल 2023: हिन्दराष्ट्र संघ पार्टी का गठन किया गया. महाराष्‍ट्र के वर्धा जिले में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्‍ली, पंजाब, मध्‍य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और पश्चिम बंगाल समेत देश के तमाम राज्‍यों के प्रतिनिधि एकत्रित हुए. इस दौरान देश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर 'राष्ट्र चिंतन' हुआ. इसके बाद एक राजनीतिक पक्ष की संकल्‍पना को आकार मिला. इसके साथ पार्टी के झंडे और चुनाव चिन्‍ह पर भी सहमति बनी. साथ ही महाराष्‍ट्र के वर्धा जिले के रहने वाले श्री कृष्‍णा अन्‍नाजी कलोडे को पार्टी का पहला राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चुना गया.

आओ हिन्दराष्ट्र संघ पार्टी के साथी बनें...

हिन्दराष्ट्र संघ पार्टी 'भारत संघराज्‍य' के राष्‍ट्रवाद, राष्‍ट्रीय अखंडता, लोकतांत्रिक शासनप्रणाली और वसुधैव कुटुंबकम् के लिए प्रतिबद्ध है. यह सभी देशवासियों के सहयोग और विश्वास के साथ ही संभव हो सकेगा. आप भी हमारे साथ जुड़िए और नये भारत के निर्माण का हिस्सा बनिए, ताकि समाज के सभी धर्म और वर्ग के लोगों का जीवन खुशियां से भरा रहे. आइए हिन्दराष्ट्र संघ पार्टी के साथी बनें...

हिन्दराष्ट्र संघ पार्टी भारत

10 राज्य
50 शहर
110 टीमें